


बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहता गांव से सटी नहर के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है, क्योंकि युवक के चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार से वार का निशान था। बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर स्थित लोहता गांव से सटी नहर के पास मंगलवार की सुबह लगभग 37 वर्षीय युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। भीड़ जुटी, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकीं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

