-विधानसभा चुनाव नामांकन
-कोटवा नारायणपुर से बाबा मुक्तिनाथ जी के दर्शन पश्चात शुरू होगी यात्रा
-विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करते हुए बलिया पहुंच जुलूस
बलिया : बलिया में मतदान छठवें चरण में तीन मार्च होना है। चुनाव के लिए नामांकन चार फरवरी से शुरु हो रहा है। फेफना विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार व प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी नामांकन के पहले दिन ही अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
मंत्री उपेन्द्र तिवारी के अनुसार नामांकन जुलूस विधानसभा क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर स्थित बाबा मुक्तिनाथ जी के दर्शन के पश्चात नामांकन जुलूस निकलेगा। विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध सभी धार्मिक स्थलों पर मत्था टेकने के बाद जिला मुख्यालय पहुंच नामांकन किया जाएगा। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी को आमंत्रित करते हुए कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी सभी करेंगे। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के संबंध में तैयारियों को पूरा किया गया। नामांकन के पहले दिन पर्चा दाखिल करने को लेकर भाजपा व उपेंद्र तिवारी के समर्थकों व कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है।