-टिकट हुआ फाइनल
-चुनाव हराने वाले भाजपा के आनंद शुक्ल का बदला लेंगे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह से

बलिया : समाजवादी पार्टी ने नगर विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार पूर्वमंत्री नारद राय को घोषित कर दिया है। नारद राय पिछले चुनाव में अपनी हार बदला अब विधायक मंत्री नारद राय के स्थान पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह से लेंगे।

समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी सुभासपा के वैसे तीन टिकट आज घोषित हुए। बलिया नगर से सपा ने नारद राय को उम्मीदवार घोषित किया है। अब जिले में बैरिया रसड़ा और बेल्थरारोड सीट रह गयी है। नारद राय के टिकट घोषित होने पर आज नगर में काफी उत्साह दिखा।
