-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परीक्षा
-12 फरवरी से चल रही स्नातक स्नातकोत्तर की परीक्षाएं, दो उड़ाका दल की टीम गठित
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की ओर से 12 फरवरी से स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाएं आरम्भ हो चुकी हैं। परीक्षा नकलविहीन हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उड़ाका दल टीम ने सात नकलची पकड़े हैं।
विश्वविद्यालय के पीआरओ डा. जैनेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उड़ाका दल की दो टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार परीक्षा-केन्दों का निरीक्षण कर रही हैं। उड़ाका दल की टीम प्रभारी डॉ सुचेता प्रकाश ने बताया है कि अब तक टीम ने डीएस मेमोरियल बालिका महाविद्यालय से एक, बजरंग महाविद्यालय दादर से दो, अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज से एक तथा नरहेजी महाविद्यालय से तीन नकलची पकड़े हैं।
इस टीम के अन्य सदस्य डॉ अजय पाण्डेय, डॉ कौशल पाण्डेय एवं डॉ रवि प्रताप शुक्ल भी लगातार चक्रमण कर रहे हैं तथा सुनिश्चित कर रहे हैं कि परीक्षा शांति एवं शुचिता बनी रहे।