-विधानसभा चुनाव हादसा
-सपा उम्मीदवार और मुख्तार अंसारी के बीच संबंध बताते हुए मुख्तार गैंग पर लगाया हत्या का आरोप
-अलर्ट हुआ प्रशासन, जांच में जुटी पुलिस, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिंटू सिंह के घर से लौटते समय वारदात
बलिया : बलिया नगर से भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मुख्तार गैंग पर अपनी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सपा उम्मीदवार और मुख्तार अंसारी के बीच संबंध होने की भीबात कही है।
दयाशंकर सिंह का आरोप है कि देर रात दुबहर थाना अंतर्गत अखार गांव में उनके कार्यकर्ता पूर्व पंचायत सदस्य के पिता की मृत्यु पर परिवार से मिलने गया था लौटने के दौरान उनके काफिले के सामने एक काले रंग की कार रास्ता रोक कर खड़ी थी। अचानक कुछ कारसवार उनकी तरफ आगे बढ़े तभी उनकी सुरक्षा के सिपाहियों ने दौड़ाया तो वो भाग खड़े हुए। दयाशंकर सिंह का आरोप है गाड़ी का नम्बर मुख्तार गैंग से जुड़ा हुआ है जो हत्या की साजिश के तहत आये थे। वहीं दयाशंकर सिंह का कहना है कि सपा के प्रत्याशी के तार इस घटना में शामिल लोंगो से जुड़े हैं। दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस घटना की जानकारी डीएम और एसपी को देने के बाद सीओसिटी ,कोतवाल और एसओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे। हालांकि रास्ते को रोककर खड़ी गाड़ी के ड्राइवर को दयाशंकर सिंह के समर्थकों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है। पकड़े गए वाहन में किसी प्रेम शंकर चतुर्वेदी के चुनावी कागज भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।