-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा
-हाई स्कूल में 12204 छात्र और इंटर में 7767 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा



बलिया : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद देश ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड माना जाता है। गुरुवार को इस बोर्ड की परीक्षाएं यूपी में प्रारंभ हुई। नकलविहीन परीक्षा के मजबूत दावे और अन्य कारणों की वजह से बहुत से छात्रों ने इस वर्ष की परीक्षा ही छोड़ दी। बात बलिया की करें तो यहां 19971 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 12204 तथा इंटर की परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 7767 रही। पहले ही दिन लगभग 20.हजार ने परीक्षा छोड़ दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या 76171 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या 64654 थी। परीक्षा को शुचिता पूर्ण कराने को लेकर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अपने तेवर बैठकों के माध्यम से दिया था। पहले दिन इतनी मात्रा में छात्रों के परीक्षा छोड़ने के प्रमुख कारणों में इसी को माना जा रहा है।

