-सड़क हादसा
-बेरुआरबारी बांसडीह मुख्य सड़क पर बांसडीह तिराहे परर हुई दुर्घटना



रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : बेरूआरबारी बांसडीह मुख्य सड़क पर बांसडीह तिराहे से दो सौ मीटर आगे रविवार को दिन में बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में 53 वर्षीय महिला की मौत हो गयी।

खरौनी के वैदा गांव के सुदर्शन चौहान अपनी पत्नी विमला चौहान को बाइक से बेरूआरबारी से लेकर खरौनी जा रहे थें। बांसडीह की ओर से बाइक से तेजगति से बेरूआरबारी की ओर जा रहे एक युवक ने सुदर्शन की बाइक में टक्कर मार दिया। सुदर्शन की पत्नी विमला को गिरने से सिर में गम्भीर चोट लग गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण व कोतवाली पुलिस विमला व सुदर्शन को पीएचसी ले गये। विमला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां ईलाज के दौरान विमला की मौत हो गयी। सुदर्शन की स्थिति ठीक हैं। टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक अपनी बाइक लेकर भाग गये। सुदर्शन अपनी पत्नी को बेरूआरबारी विमला देवी के मायके में उनकी बीमार मां को देखने के लिए लेकर गये थे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

