-विरोध प्रदर्शन
-रेलवे स्टेशन से शुरु होकर शहीद पार्क चौक तक मार्च पैदल मार्च
-जिला प्रशासन और पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी
बलिया : जिला प्रशासन द्वारा अपनी नाकामी छिपाने के लिए तीन पत्रकारों को जेल भेजने से प्रदेश भर में पत्रकारों के बीच फैला आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बलिया के पत्रकारों ने इसी क्रम में मंगलवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम छह बजे बलिया रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए। रेलवे स्टेशन पर सभी ने अपनी अपनी कैंडल जलाई और नगर में जनमानस को जागृत करने के लिए मार्च प्रारंभ किया। रेलवे स्टेशन से चौक की तरफ मार्च बढ़ा । ओक्डेनगंज पुलिस चौकी, बापू भवन टाउन हाल होकर कासिम बाजार गुरुद्वारा मार्ग होते हुए यात्रा चौक में पहुंची और एक चक्कर चौक घूमकर शहीद पार्क में पहुंच गई। वहां कैंडल मार्च का समापन हुआ। शहीद पार्क के अंदर पत्रकार साथियों ने अन्य समाज के साथियों संग जिला प्रशासन के कुकृत्यों पर चर्चा की तथा बताया कि किस तरह जिला प्रशासन और पुलिस ने बलिया के तीन पत्रकारों को फसाया है। कैंडल मार्च में अन्य समाज के लोगों ने भी अपना नैतिक समर्थन दिया। कैंडल मार्च में वरिष्ठ व्यापारी समाज के नेता मंजय जी, रजनीकांत सिंह सहित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील पांडेय कान्हजी, सहित सागर सिंह राहुल, विकास पांडेय, शशि प्रेमदेव सहित अन्य भी शामिल हुए। वरिष्ठ पत्रकार अखिलानंद तिवारी, करुणासिंधु सिंह डिडू, मनोज चतुर्वेदी, लवकुश सिंह, मधूसूदन सिंह, मुकेश मिश्र, कंचन सिंह, तिलक कुमार, अजय राय, जितेंद्र उपाध्याय, आदि ने पत्रकार साथियों का हौसला बढ़ाया। संदीप सौरभ सिंह ने सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। बुधवार के लिए कार्यक्रम भी निर्धारित हुआ।