-टेबलेट वितरण समारोह
-कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने वितरित किए 133 टैबलेट
-सरकार का टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे पर दिखी प्रसन्नता
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को एमकाम, एमए और एमएसडब्ल्यू अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट वितरित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने कुल 133 छात्रों को टैबलेट वितरित किया।
इस अवसर पर परिसर की शैक्षणिक निदेशक डॉ पुष्पा मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को सफलता के गुर बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी शिक्षा का प्रयोग समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए करना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी अपने आस-पास के दो निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने की दिशा में कार्य करें, यही उनकी शिक्षा का समाज को प्रतिदान होगा। टैबलेट पाकर उत्साहित छात्र/छात्राओं की प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं थी। उत्साहित छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय से आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने कहा कि टैबलेट मिल जाने से उनकी ऑनलाइन पढ़ाई अब आसान हो जाएगी । इस अवसर पर डॉ. प्रियंका सिंह, अतुल कुमार, डॉ. अपराजिता उपाध्याय, नीति कुशवाहा और डॉ. सुरारी पाण्डेय आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।