

-क्रिकेट प्रतियोगिता
-प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनिल यादव ने दिया ट्राफी और पुरस्कार

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के नारायनपाली गांव में मां कामाख्या क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खडीचा व चंदुकी गांव की टीम के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में चंदुकी की टीम ने चार विकेट से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

चंदूकी की टीम ने टॉस जीतकर सर्वप्रथम गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी खडीचा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में सभी विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंदुकी कि की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस प्रकार चार विकेट से चंदुकी ने खडीचा को परास्त कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को प्रधान संघ गड़वार ब्लॉक के अध्यक्ष अनिल यादव ने ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। वहीं उपविजेता टीम को घोसवती के पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव ने पुरस्कृत किया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष यादव और मैन ऑफ द सीरीज अजीत रहे। स्कोरर की भूमिका कौशल, अम्पायर की भूमिका में अनुज व आकाश तथा कमेंटेटर के रूप में विपिन व कालू ने योगदान दिया।
