-बांसडीहरोड पुलिस को सफलता
-रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुई बहस में तीन ने किया था एक परिवार पर प्राणघातक हमला
बलिया : मामूली विवाद को लेकर अपने ही गांव के व्यक्ति और उसके परिवार पर प्राणघातक हमला मामले के तीन अभियुक्तों को बांसडीहरोड पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस ने अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।
दिनांक 27 अप्रैल को ही अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर अंजनी कुमार सिंह पुत्र स्व0 अक्षय नारायण सिंह सा0 परिखरा थाना बांसडीहरोड सहित उनके परिवारिक जन के उपर प्राण घातक हमला कर गम्भीर चोटें पहुंचाई गयी थी। जिसमें अभी भी दो व्यक्ति गम्भीर रुप से जिला अस्पताल बलिया में भर्ती है । थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राजकुमार सिंह द्वारा घटना के दूसरे ही दिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने की चर्चा भी है। अभियुक्तों पर धारा 323/ 504/ 506/ 308 भादवि दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों में नीरज गोंड पुत्र कन्हैया गोंड, सीजय उर्फ सूरज नाथ पुत्र परशुराम गोंड तथा शत्रुधन गोंड पुत्र कन्हैया गोंड निवासीगण ग्राम परिखरा थाना बासडीहरोड शामिल हैं।