-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
-30 वर्ष है सुप्रिया यादव की आयु तो आनंद चौधरी की 33 वर्ष
-जीवन में मात्र तीन दशक का अनुभव वाले के हाथ होगी कमान
बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय पर पर्चा दाखिला हुआ। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया ने चार सेट में तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आनंद चौधरी ने भी चार सेट में पर्चा दाखिल किया।
निर्वाचन कार्यालय से जारी जानकारी के मुताबिक सुप्रिया की आयु महज 30 वर्ष तो आनंद की आयु 33 वर्ष है।जिले में दो नामांकन के बाद यह निश्चित हो गया है कि अगले पांच साल जिला चलाने की जिम्मेदारी उन्हीं हाथों में जाने वाली है जिन्होंने अपने जीवन के तीन दशक का अनुभव ही लिया है।
नामांकन के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के नेताओं का दावा था कि वे चुनाव जितेंगे। हालांकि अभी चुनाव होने और परिणाम आने में सात दिन शेष है। देखना रोचक होगा कि जिले के निर्वाचित 56 सदस्य सत्ता के साथ जा रहे हैं कि विपक्ष के साथ। जिले में वैसे तो 58सदस्य हैं पर दो तो उम्मीदवार हैं और वे अपने को ही मत देंगे। हालांकि नेता अधिक से अधिक सदस्यों के वश में आने का दावा कर रहे हैं। देखना होगा कि सदस्यों को नेता वश में कैसे किए हैं।