-बीएसए की कार्रवाई
-उपजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में सभी मिले थे अनुपस्थित
बलिया : उप जिलाधिकारी बैरिया की औचक निरीक्षण में एक प्राथमिक विद्यालय का सच पूरी तरह सामने आ गया। विद्यालय में उपर से नीचे तक सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट लगाई। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने विद्यालय के सभी कर्मचारी प्रधानाध्यापक सहित रसोइया का वेतन और मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए एबीएसए से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी और एमडीएम के जिला समन्वयक अजीत पाठक को मामले की जांच के लिए अधिकारी नामित किया है।
शिक्षा क्षेत्र मुरलीछ्परा के प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद नं.-का प्रकरण है। गत 06 मई को विनोद शाह, हरेन्द्र चौधरी व भोलानाथ राम द्वारा उप जिलाधिकारी बैरिया के कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। शिकायत थी कि प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद नं.2 शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा में शिक्षकों की उपस्थिति न होने के कारण बच्चों को उत्तम शिक्षा एवं मिड-डे-मिल की गुणवत्ता सही नहीं है। शिकायत के क्रम में उपजिलाधिकारी बैरिया द्वारा 07 मई को प्रातः 08:15 बजे प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद नं.-2 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रसोइया श्रीमती संध्यादेवी व श्रीमती देवान्ती देवी उपस्थित थी। विद्यालय पर न तो प्रधानाध्यापक थे, न ही कोई शिक्षक या शिक्षामित्र। प्रधानाध्यापक कक्ष के अतिरिक्त एक कक्ष खुला था, जबकि एक में ताला बन्द था। विद्यालय में मात्र तीन बच्चे उपस्थित मिले। प्रभारी प्रअ सदानन्द सिंह प्रातः 08:25 पर विद्यालय पहुंचे। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से यह स्पष्ट हुआ कि अंकिता पाण्डेय सहायक अध्यापक, दीप नारायण सिंह शिक्षा मित्र व श्रीमती संथली देवी रसोइया अनुपस्थित थी। निरीक्षण के समय मिले मात्र 03 बच्चों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सदानन्द सिंह द्वारा बताया गया कि 115 बच्चे नामांकित है, लेकिन बच्चों के आने के सम्बन्ध में कोई उचित उत्तर नहीं दिया गया। बीएसए ने कहा है कि 115 के सापेक्ष 03 छात्रों की उपस्थिति अत्यन्त खेदजनक है। उक्त के क्रम में प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद नं.-2 को समय से न खोलने तथा छात्र उपस्थिति मात्र 03 होने के दृष्टिगत विद्यालय पर कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित अनुपस्थित सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र एवं रसोइया का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया है। वहीं, प्रकरण की जांच एक सप्ताह में पूरी कर जांच टीम से आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
एक प्रधानाध्यापिका उनके पति और पचति पर प्राथमिकी दर्ज, विभागीय कार्रवाई शेष
उभांव पुलिस ने शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्राथमिक विद्यालय बनकरा सैयद बुखारा पर तैनात प्रधानाध्यापिका, उनके पति व पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पत्रकार रणजीत सिंह की तहरीर पर की है। उभांव थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी रणजीत सिंह ने कहा है कि क्षेत्र के बनकरा सैयद बुखारा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मध्याह्न भोजन नहीं बनाने और शौचालय को लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया था, जिसकी तहकीकात करने गया था। इससे बौखलाए प्रधानाध्यापिका के पुत्र ने प्रधान प्रतिनिधि के मोबाइल पर फोन कर पत्रकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लोगों की निगाह है कि प्रधानाध्यापिका पर विभागीय कार्रवाई कब होती है।