बलिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अपने पिछले कार्यकाल से ही शराबबंदी कर दी है पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को यह नहीं पता। इसीकारण शायद उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार हुए हैं।


चंदौली थाने के इंस्पेक्टर संतोष कुमार और सिपाही आयुष कुमार गुप्ता को गया के महाबोधि मंदिर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों शराब की बोतल के साथ घूमने आये थे और मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हो गई। मंदिर की सुरक्षा में तैनात बीटीएमसी ने जांच के दौरान शराब के साथ दोनों को पकड़ा। शराब के साथ यूपी के दो पुलिसवालों के गिरफ्तार होने की पुष्टि गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने भी की है। बताया जा रहा है कि किसी केस के सिलसिले में दोनों बोध गया आये थे और रात में ही महाबोधि मंदिर घूमने गये थे, लेकिन इस दौरान उनके बैग में शराब की बोतल भी थी, जिस कारण स्थानीय मंदिर में तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और बोधगया थाने को सिपुर्द किया।