उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

समर कैंप तफरीह का आनंद ले रहे द होराइजन स्कूल के बच्चे

बृजेश दुबे

गड़वार (बलिया) : जिले के प्रसिद्ध विद्यालयों में शुमार गड़वार के “.द होराइजन स्कूल” के बच्चे समर कैंप “तफरीह” का मजा ले रहे हैं। चार दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह द्वारा किया गया।

द होराइजन स्कूल गड़वार स्थिति बलिया में 25 मई से लेकर 28 मई तक चार दिवसीय ‘तफरीह समर कैम्प के पहले दिन ही बच्चों ने जमकर खूब मस्ती किया और अपने-अपने प्रोग्राम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  इस कैम्प में अलग अलग एक्टिविटी करायी गई।  कराटे, योगा मेडिटेशन, बॉलीबाल, क्रिकेट, डांस, कुकिंग, वाटर स्विमिंग, आर्ट एवं क्रैफ्ट में बच्चे शामिल हुए। इस विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने बताया की दो साल से करोना ने जो कहर मचाया था उससे बच्चों ने कहीं बाहर जाकर घूम नहीं पाए।  इसलिए समर कैम्प तफरीह का आयोजन करके बच्चों को इस विद्यालय मेँ ही हर सुविधा प्रदान करने के बारे मेँ सोच कर इस समर कैम्प का आयोजन हुआ। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने  तफरीह समर कैम्प के आयोजन होने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।