-संसदीय उपचुनाव
-विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद अखिलेश यादव ने दिया था इस्तीफा
बलिया : आजमगढ़ लोकसभा सीट के सांसद अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद सांसद पद से त्याग पत्र दे दिया था। रिक्त लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है और समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित भी कर दिया है। पूर्व सांसद और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा की इस सीट पर उपचुनाव बहुत रोचक होने की संभावना है। प्रदेश में भाजपा की सरकार ने दोबारा सूबे में अपना परचम लहराया है वहीं आजमगढ़ जिले में एक भी सीट नहीं मिली। बगल के मऊ जिले में भी समाजवादी पार्टी का ही वर्चस्व रहा भाजपा को एक सीट मिली। ऐसे में समाजवादी पार्टी को इस सीट के उपचुनाव में भी जीत हासिल होने की उम्मीद है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी यहां से सांसद रहे हैं इसी कुनबे से इस बार धर्मेंद्र यादव को मौका मिला है। भाजपा भी विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ जिले में मिली पराजय की समीक्षा करने के बाद लोकसभा का उपचुनाव लड़ेगी और सीट को अपनी झोली में लेना चाहेगी। बसपा का भी किरदार इस सीट पर अहम होगा।