
ब्रजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र में मंगलवार को ऐसी घटना घटी कि इंसानियत और मानवता तार तार हो गई। मदद के नाम पर एक महिला को बैठा उसे गांव छोड़ने के बहाने बाइक सवार दंपति ने उसे चाकू दिखाकर लूट लिया और (रास्ते में) बागीचे में छोड़ चले गए। वृद्ध महिला अपने गांव से कस्बा बाजार करने के उद्देश्य से आयी थी।



जानकारी के मुताबिक नारायनपाली गांव निवासी प्रभावती देवी (65) गड़वार से बाजार कर अपने गांव पैदल जा रहीं थीं। अभी वह त्रिकालपुर तिराहे के पास पुलिस पिकेट के समीप पहुंची थीं कि पीछे से बाइक सवार दम्पति ने आकर इनके सामने बाइक रोक दिया और पूछा कि कहां जाना है। वृद्धा ने अपना गन्तव्य स्थान बता दिया। इस पर दम्पति ने कहा कि चलिए हम लोग उधर ही जा रहें हैं आप को गांव छोड़ देंगे। इस पर विश्वास करके वृद्धा उनकी बाइक पर बैठ गई। वहां से लगभग दो किलोमीटर दूर कुर्दीपुर बागीचे में लेकर चले गए और चाकू दिखाकर वृद्धा द्वारा नाक में पहने गए सोने की कील व कान की बाली निकलवाकर भाग गए। वृद्धा ने घर आकर स्वजनों को आपबीती सुनाई। इस घटना से पूरा गांव मर्माहत और स्तब्ध है।