-दुखद घटना
-रेवती बांसडीह मार्ग पर गंगा यमुना पेट्रोल पंप के हुई घटना

बलिया : ट्रक के टायर में हवा भरते समय ट्रक का टायर तेज आवाज में फट गया जिससे युवा दुकानदार की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दुकानदार की तीन माह की बेटी है।
रेवती-बांसडीह मार्ग पर स्थित गंगा यमुना पेट्रोल पम्प के सामने सहतवार थाना क्षेत्र के विसौली (मीराचक) निवासी मुहम्मद इरशाद अंसारी (32) पुत्र स्व. मोहम्मद अलीहसन की पंचर बनाने की दुकान है। शुक्रवार की शाम वह अपनी दुकान पर एक ट्रक के टायर का पंचर बनाया। इसके बाद उसमें हवा भरने लगा, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ टायर फट गया। टायर फटने से गिट्टी, मिट्टी व हवा के प्रेशर से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। तेज आवाज सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल इरशाद को जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। दुखद निधन की घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
