Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

…आबकारी विभाग की छापेमारी ने आखिर खोल ही दी सिकंदरपुर पुलिस की कलई

-बड़ी कार्रवाई

-लिलकर और कठौड़ा गांव की छापेमारी में चार कुंतल लहन किया गया नष्ट

-बरामद हुई 70 लीटर अवैध कच्ची शराब भी, दो अभियोग भी हुआ दर्ज

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : प्रदेश सरकार इन दिनों सरकारी सिस्टम खासकर पुलिस विभाग को सुधारने के प्रति काफी गंभीर नजर आ रही है। जनपद के नरही थाने पर बड़ी कार्रवाई के बाद यह दिखा भी पर जनपद का सिकंदरपुर थाना किस जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी के संरक्षण में है यह यक्ष अ सन गया है। बार बार पुलिस की भूमिका संदिग्ध नहीं दागदार नजर आने पर भी पुलिस अधीक्षक की नजर यहां के सिस्टम पर क्यों नहीं हो रही यह बड़ा सवाल है। 

उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़ प्रभार आजमगढ़ और जिलाधिकारी बलिया के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने सिकंदर पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लिलकर और कठौडा में दबिश देकर पुलिस की कलई खोल दी है। समाचार पत्रों में एकाध दिन पहले प्रकाशित उन खबरों की पुष्टि भी हुई की पुलिस के संरक्षण में पनप रहा अवैध शराब का मामला। हालांकि उक्त खबर को पुलिस ने सिरे से खारिज किया था। आबकारी विभाग की दबिश के दौरान मौके पर लगभग 400 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया एवं 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। दो अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में पंजीकृत किया गया।  दबिश कार्यवाही की टीम में आबकारी निरीक्षक विनोद साव, दिनेश कुमार, मनोज कुमार एवं प्रदीप मौर्य के अलावा जनपद के सभी अपराध निरोधक क्षेत्र से प्रधान आबकरी सिपाही व सिपाही मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking