उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

250 लीटर कच्ची शराब और पांच कुंतल लहन चढा आबकारी विभाग के हत्थे

-विभाग की छापेमारी

-होली पर्व और नवागत जिलाधिकारी तथा आबकारी आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई

अवधेश पांडेय “गुड्डू”

बलिया : होली के पर्व को देखते हुए तथा नवागत जिलाधिकारी और आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने गुरुवार को रेवती और अन्य इलाकों में दबीश देकर 250 लीटर कच्ची शराब और पांच कुंतल लहन बरामद किया है।

आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार होली पर्व के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ एवं शराब के निर्माण तथा बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दूबे के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार, दिनेश पासवान, संदीप यादव, एवं विनय राय  तथा मय आबकारी स्टाफ के साथ रेवती थाना क्षेत्र में स्थित भाखर एवं रेवती कस्बे में तथा बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में शाहोडीह गांव में औचक  दबिश दी गयी।

दबिश के दौरान मौके से कुल 250 लीटर कच्ची शराब एवं 500 किलो ग्राम लहन एवं शराब बनाने के उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया। दो लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।