Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अराजक तत्वों ने लगाई गेंहू के खेत में आग, चार बीघा फसल खाक

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुल्तानपुर निवासी प्रभु राम और उनके सगे भाई गरजू राम के गेहूं के खेत में रविवार के दिन में करीब 03 बजे अराजक तत्वों द्वारा लगाई। आग से 04 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

बता दें कि शराब की दुकान हल्दी सोनवानी मार्ग पर होने के चलते आए दिन शराबी खेतों में बैठ कर शराब व सिगरेट पीते है। सोमवार को जहां आग लगी थी वहां खेत में बाबुल के पेड़ के नीचे शराब की दर्जनों खाली बोतले व माचिस पुलिस को मिले हैं। उपस्थित किसानों ने थानाध्यक्ष हल्दी को बताया कि जब से हल्दी सोनवानी मार्ग पर शराब की दुकान खोली गई है आस पास के हम किसानों की जमीनें बंजर होने के कगार पर आ गई हैं। हमारे खेत खाली शराब की शीशी, बोतल व प्लास्टिक के गिलास से भर गए है। लोग खेतों में पैदल नहीं चल सकते क्यों कि खेतों में शीशी की बोतले फोड़ दी जाती है। वहीं शाम को इस मार्ग के दोनों तरफ शराबी अपने वाहन खड़ा कर खेतों में शराब पीते है और बोलने पर राहगीरों तथा किसानों के साथ गाली गलौज व मारपीट करते है। थानाध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन दिया कि अब शाम तथा रात को गश्त किया जाएगा और जो मिलेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।

इनपुट- अतिश उपाध्याय, पत्रकार, हल्दी

Advertisement
7489697916 for Ad Booking