Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति

बलिया के चर्चित खाद्यान्न घोटाले के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार

-ईओडब्ल्यू की टीम को सफलता

-वाराणसी से गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सीयर के पूर्व प्रमुख भीम प्रसाद

शीतल निर्भीक

बिल्थरारोड (बलिया) : जिले में हुए खाद्यान्न घोटाले के मामले में करीब 15 साल बाद जांच कर रही टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। घोटाले में वांछित पूर्व ब्लाक प्रमुख सीयर को ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।

सूत्रों के अनुसार सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में वर्ष 2002 से 2005 के मध्य बलिया में लाखों के गबन में वाछिंत सीयर के तत्कालीन ब्लाक प्रमुख भीम प्रसाद को वाराणसी कचहरी के पास एसबीआई से ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने गिरफ्तार किया। योजना के तहत जनपद के विभिन्न गावों में मिटटी, नाली निर्माण, खडन्जा निर्माण, पटरी मरम्मत कार्य सम्पर्क मार्ग निर्माण, पुलिया निर्माण कार्य आदि श्रमिकों का चयन कर कराया जाना था। श्रमिकों को श्रम बदले खाद्यान्न और नकद पैसे दिए जाने का निर्देश था। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने घोटाले की विवेचना में पाया कि जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा तत्कालीन ब्लाक प्रमुख सीयर एवं कोटेदारों से मिलीभगत कर कार्ययोजनाओ की पत्रावलियों पर पेमेंट आर्डर, मास्टर रोल एवं खाद्यान्न वितरण रजिस्टर में कूटरचना कर केन्द्र सरकार के निर्देशों को गम्भीरता से न लेते हुये इस योजना को जबरदस्त चूना लगाया था। बताया जाता है कि श्रमिकों का चयन भी मनमानी तरीके से किया गया और मास्टर रोल में दर्शाये गये श्रमिकों का नाम, पता भी विवेचना में फर्जी पाया गया। इस प्रकरण में मानक के अनुरूप कार्य न कराकर जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ब्लाक प्रमुख एवं कोटेदारों से मिलीभगत करते हुए सरकारी धन और खाद्यान्न का गबन कर लिया था। 15 वर्षों से मामले की जांच चल रही है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking