-आदर्श आचार संहिता
-थानाध्यक्ष का यूपी बिहार पर मूवमेंट अवांछित तत्वों का बढा रहा लोड
-कोरंटाडीह डाकबंगला के पास से पुलिस फ्लैगमार्च लोगों के बीच चर्चा में
शशिकांत ओझा
बलिया : यूपी और बिहार को जोड़ने वाला नरही थाना पुलिस पूरी तरह चुनावी मूड में है। बार्डर पर थानाध्यक्ष की अनवरत मौजूदगी अवांछित तत्वों की जहां धड़कन बढा रहा है वहीं आमजनमानस को काफी सुकून दे रहा है।
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में लोगों के दिलो-दिमाग में पुलिसिया रोआब दर्ज करने के उद्देश्य से लगातार चल रहे पुलिस फ्लैगमार्च का एक और अंक रविवार शाम नरही थाना क्षेत्र के कोरंटाडीह डाकबंगले से आसपास के गांवों में दिखा। थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल के नेतृत्व में कोरंटाडीह डाकबंगला के आसपास के गांवों में नरही पुलिस ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ फ्लैगमार्च किया।
पुलिस ने लोगों से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की बात कही तथा चेतावनी भी दिया कि पुलिस गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। नरही से लेकर भरौली बक्सर बॉर्डर एवं गाजीपुर से सटे कोटवा नारायणपुर के कई बाजारों का पुलिस ने भ्रमण किया। इस भ्रमण में चौकी इंचार्ज राजेश प्रभाकर के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान एवं सैकड़ों की संख्या में अद्धसैनिक बलों के जवान शामिल रहे। शनिवार को भी थानाध्यक्ष ने बार्डर पर वाहनों की चेकिंग की थी।