Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बीएसए के चेतावनी वाले पत्र ने 211 विद्यालयों में मचाई खलबली

-एक्शनमोड में बीएसए

-तीन दिन के अंदर नहीं किया कार्य पूरा तो समाप्त होगा यू-डायस कोड

शशिकांत ओझा

बलिया : यू-डायस प्लस 2023-24 में स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल व स्टूडेन्ट माड्यूल के अन्तर्गत पोर्टल पर छात्र-छात्रा विवरण में कार्य अब तक पूर्ण न करने वाले 211 विद्यालयों (बेसिक शिक्षा) पर मान्यता प्रत्यारहरण की तलवार लटक गई है। सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्याक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों के नाम से जारी पत्र में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि यदि तीन दिन में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उनके स्कूल का यू-डायस कोड समाप्त किया जायेगा। 

बीएसए ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा यू-डायस प्लस 2023-24 की गतिविधियों को समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। प्रकरण अति महत्वपूर्ण है, लिहाजा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय ने 20 दिसम्बर 2023 द्वारा सभी विद्यालयों को 28 दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के लिए नोटिस दिया गया था। 05 फरवरी 2024 को यू-डायस प्लस की स्टूडेन्ट माड्यूल के अन्तर्गत पोर्टल पर छात्र-छात्रा विवरण की प्रगति देखने पर संज्ञान में आया है कि बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले मान्यता प्राप्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 116 विद्यालयों द्वारा कार्य प्रारम्भ ही नहीं किया गया है, जबकि 95 विद्यालयों की प्रगति 50 प्रतिशत से भी कम है। बीएसए ने कहा है कि इस वजह से न सिर्फ विभागीय कार्य अवरूद्घ है, बल्कि जिले की रैकिंग भी खराब हो रही है। उन्होंने सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्याक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया है कि तीन कार्य दिवस के अन्दर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई कर दी जायेगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking