-संगठनात्मक तैनाती
-पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा निर्मित नई राजनीतिक पार्टी है अधिकार सेना
-बलिया संसदीय सीट से ही 2024 में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं अमिताभ ठाकुर
शशिकांत ओझा
बलिया : जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा निर्मित राजनीतिक दल अधिकार सेना ने बलिया जिले में अपने संगठनात्मक प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। बलिया का संगठन पार्टी के लिए काफी अहम है क्योंकि पार्टी प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने आगामी लोकसभा चुनाव बलिया से लड़ने का एलान कर दिया है। जिले के अवधेश ठाकुर को जिले की कमान सौंप संगठन विस्तार का निर्देश दिया गया है।
अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह ने बताया कि अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के निर्देशानुसार अवधेश ठाकुर को बलिया का जिलाध्यक्ष और सनक पांडेय को बलिया विधानसभा प्रभारी घोषित किया गया है। इनके मनोनयन से बलिया जिले मे पार्टी विस्तार का कार्यक्रम तेजी से बढे़गा। चूंकि अमिताभ ठाकुर बलिया लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो बलिया जिले के ग्राम सभाओं की ईकाइयों का भी गठन जल्द शुरू किया जाएगा। इसका दायित्व जिला कार्यकारणी के ऊपर होगा। जल्द ही जिले के तमाम पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए जिले में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें कम से कम पच्चीस हजार स्थाई कार्यकर्ता भाग लेंगे। अगले माह इस सम्मेलन की तिथि घोषणा होनी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह ने आगे बताया कि अधिकार सेना से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं की समस्या और सम्मान की लडाई ही हमारी प्राथमिकता है। जनता के अधिकार और हितों की रक्षा के लिए ही राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर ने इस राजनैतिक दल अधिकार सेना का गठन किया है।