Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अंततः रेलवे और सरकार को नींद से जगाया अधिकार सेना के अमिताभ ठाकुर ने

-बोले अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता

-रेल लाइन पर खड़े होकर पांच दिसंबर को कहा था आवश्यकता हुई तो रेल रोकेंगे

-दो सप्ताह में ही जागा रेल प्रशासन, शुरू हुई रेलवे क्रासिंग बनाने की कवायद

शशिकांत ओझा

बलिया : रेलवे के अधिकारियों और सरकार दोनों की नींद खुल गई और जनहित मे एक बडे मुद्दे पर आशा की किरण अमिताभ ठाकुर के जनहित में रेल रोको आंदोलन की घोषणा से दिखाई देने लगी। 

अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह ने बताया कि पांच तारीख को ही हेवंतपुर करमानपुर दुर्जन पुर सहित कई गांवों की जनता को लेकर अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लोकसभा प्रभारी विनोद सिंह के नेतृत्व में रेलवे अंडर पास या क्रासिंग को लेकर हेवंतपुर गांव के सामने रेलवे लाईन पर खडे होकर घोषणा किया था कि यहां जनहित में अंडर पास या क्रासिंग गेट नहीं बना तो मै जनता को लेकर अनिश्चित कालीन के लिए रोल रोको आंदोलन करूंगा। 

इस घोषणा से सबंधित रेलवे केअधिकारियों और सरकार की नींद खुल गई और शुक्रवार से ही रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्टीमेट वगैरह की बातें करने लगे। जिससे आम जनता की उम्मीद जग गई और लगभग पचास हजार की आबादी इस कार्य से सीधे लाभवान्वित होती दिख रही हैं। कहा बड़े ही दुख की बात है कि उक्त जनहित के गंभीर मामले में आज तक किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल ही नहीं किया गया। जनहित के मुद्दों पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा खडे है और खडे रहेंगे अधिकार सेना का हर सैनिक जनता के अधिकारो के लिए अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ खडा है तथा अधिकार सेना को जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking