बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। कुलसचिव संतलाल पाल ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त होने की तिथि 25 म ई है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।
कुलसचिव के अनुसार शैक्षिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीएससी कृषि, एमए, एम कॉम, एमएसडब्ल्यू, एमएससी (कृषि)- एग्रोनॉमी, एमएस-सी (कृषि) हॉर्टिकल्चर, पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा, इन पर्ल कल्चर, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड नेचुरोपैथी, पीजी डिप्लोमा इन गुट्स एंड सर्विसेज टैक्स, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तथा संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एम कॉम, एमएड, एलएलबी, बीपीएड, बीसीए, बीएससी (कृषि) एमएससी कृषि एवं बीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से 30 जून, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पाठ्यक्रम वार शैक्षिक अर्हताए उपलब्ध सीटों की संख्या, अन्य विवरण एवं सामान्य नियम विश्व विद्यालय की वेबसाइट www.jncu.ac.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 25 मई, 2022 तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 तक निर्धारित किया गया है।