Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

एसडीएम व सीओ ने किया शराब दुकान व पेट्रोल पम्प की जांच

-बांसडीह में दिखी हनक
-शराब दुकानों में मिला स्टाक में गड़बड़ी, पेट्रोल पम्प पर जांच के लिया डीजल पेट्रोल का नमूना

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया): उपजिलाधिकारीएसडीएम बांसडीह दीपशिखा सिंह व सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बांसडीह व केवरा चट्टी पर स्थित शराब की दुकानों व पेट्रोल पम्प की चेकिंग किया। केवरा चट्टी की बियर व शराब की दुकान में स्टाक में गड़बड़ी पायी गयी हैं। अधिकारियों ने आबकारी निरीक्षक को तत्काल दुकानों की अनियमितता की जांच रिर्पोट देने का निर्देश दिया हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

केवरा की बियर दुकान में स्टाक से लगभग 47 बोतल कम पायी गयी हैं। वहीं शराब की दुकान में भी स्टाक व बोतल में अंतर पाया गया हैं। एसडीम व सीओ ने बांसडीह, बलिया मार्ग पर पिण्डहरा गांव के पास स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प पर बाट माप अधिकारी के साथ पम्प की जांच किया। पम्प से मिलने वाले डीजल व पेट्रोल की मात्रा के साथ ही गुणवता की भी जांच की गयी। पेट्रोल व डीजल की सेम्पलिंग कर जांच को भेजा गया। उन्होंने पम्प संचालक से पम्प पर सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया। एसडीएम व सीओ ने बांसडीह कस्बे के बड़ी बाजार में भी भ्रमण किया तथा लोगों से बातचीत कर जानकारी लिया। सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया की जांच रिर्पोट में जो भी दोषी होगा कड़ी कारवाई की जायेगी। इस दौरान कोतवाल राजीव मिश्र आदि भी साथ रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking