Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया के कुछ युवाओं ने किया उपद्रव

-विरोध प्रदर्शन

-रेलवे स्टेशन और रोडवेज की सरकारी संपत्ति को बनाया निशाना

-बाधित रही रेल और रोडवेज सेवा, कई गाड़ियों को करना पड़ा निरस्त

-जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा बख्शे नहीं जाएंगे उपद्रवी

बलिया : भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया के कुछ युवाओं ने शुक्रवार को उपद्रवी विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया, ट्रेन की एक बोगी में आग भी लगा दिया। पुलिस ने उपद्रवी तत्वों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस भी छोड़ा और बल प्रयोग भी किया। विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने काबू तो पा लिया पर रेल सेवा पूरे दिन बाधित रही। ट्रेनें बहुत विलंब से चली। कई रेलगाड़ियों को निरस्त भी करना पड़ा। उपद्रवियों पर कार्रवाई की तैयारी में पुलिस प्रशासन जुटी है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी कीमत पर उपद्रवी बख्से नहीं जाएंगे। उपद्रवी युवकों ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया से शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की है। प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बस को भी तोड़ा। पुलिस, पुलिस चौकी, मालगोदाम, सड़कों पर भी पथराव किया। रुक-रुक कर बवाल होता रहा। प्रदर्शनकारियों ने वॉशिंटपिट में खड़ी एक ट्रेन की बोगी में आग भी लगा दी। 

अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार तड़के ही युवाओं के कई गुटों में एकत्र होने की सूचना पर बलिया पुलिस सक्रिय हो गई। स्टेडियम में युवाओं ने सीओ प्रीति त्रिपाठी को अग्निपथ योजना के विरोध में पत्र सौंपा। इसके बाद वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़े। इस दौरान स्टेशन पर बवाल शुरू कर दिया। पत्थरबाजी करने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेलवे स्टेशन स्थित दो दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया तो रेलवे लाइन पर खाली खड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी। आग की सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड को बुला लिया गया। युवा जगह-जगह पत्थरबाजी करते रहे। युवकों ने मंत्री व भाजपा विधायक दयाशंकर सिंह के भृगुआश्रम स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर लगे बैनर को क्षतिग्रस्त कर दिया।  पुलिस युवाओं को दौड़ाकर तितर-बितर करती रही। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। लाठियां भांजी। पुलिस ने दर्जनों युवकों को हिरासत में लिया हैं। बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पुलिस भीड़ से बड़े पैमाने पर नुकसान से बचाने में कामयाब रही। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि विरोध के वीडियो की जांच हो रही हैं। उपद्रवियों को किसी भी दशा में बख्सा नहीं जायेगा।

रोडवेज बसों को भी उपद्रवी युवाओं ने पहुंचायी क्षति

एक तरफ प्रशासन शुक्रवार को नमाज के दौरान कोई बखेड़ा न हो, इसके प्रयास में लगा हुआ था कि अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने अलसुबह ही ऐसा तांडव मचा दिया जिसका न तो प्रशासनिक अधिकारियों को अंदेशा था, न ही आम लोगो को। स्टेडियम में एकत्रित होने के बाद इन प्रदर्शनकारियों ने अलग अलग स्थानों पर उग्र होते हुए गड़वार रोड के महबूब मंजिल के पास बेल्थरारोड की तरफ से सवारियों से भरी अनुबंधित रोडवेज की बस पर एकाएक पत्थरबाजी शुरू कर दी जिससे इस बस में बैठे 3 सवारियों को चोट भी आयी। इस बस में 30 सवारियों के बैठे होने की एआरएम ने पुष्टि की है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर प्रदर्शनकारियों को भगाकर बस को रोडवेज तक पहुंचाया अन्यथा इस बस को भी प्रदर्शनकारी फूंक देते । इसके साथ ही कई अन्य बसों के भी शीशे तोड़ रोडवेज संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की सूचना है।

डीएम एसपी ने संभाला मोर्चा, पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी भी

बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर,सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण सिंह के साथ मोर्चा संभालकर प्रदर्शनकारियों को भागने पर मजबूर किया । बलिया की खबर की जानकारी होते ही आयुक्त आजमगढ़ और डीआईजी आजमगढ़ भी बलिया पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया । आज के इस उपद्रव के लिये अब तक 50 युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है ,अन्य की वीडियो फुटेज के माध्यम से पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking