

शशिकांत ओझा
बलिया : गायत्री परिवार की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका अखंड ज्योति पत्रिका के सुधि पाठकों का जिलास्तरीय सम्मेलन गायत्री शक्तिपीठ बलिया में 27 दिसंबर को आयोजित होगा। सम्मेलन अखंड ज्योति संस्थान मथुरा के विद्वानों के निर्देशन संचालन में होगा। उक्त आशय की जानकारी शक्तिपीठ के विजेंद्र नाथ चौबे ने दी है।


श्री चौबे ने बताया कि अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन में जनपद भर के पाठकों के संग मथुरा के विद्वान विमर्श करेंगे। पाठक सम्मेलन की तैयारी में गायत्री परिवार के सदस्य जुड़ गए हैं। जनपदीय पाठक सम्मेलन के बाद गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम और 108 कुंडीय महायज्ञ की तैयारी में सभी जुट जाएंगे। पाठक सम्मेलन 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दो बजे तक चलेगा।
