-कार्यक्रम हुआ निर्धारित
-स्व. राजमंगल यादव व स्व. राजेंद्र पांडेय के परिजनों से करेंगे मुलाकात
शशिकांत ओझा
बलिया :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव आगामी 6 जनवरी को बलिया आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना में मृत स्व. राजमंगल यादव व राजेंद्र पांडेय के परिजनों से मिल उनका दर्द साक्षा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्य्मंत्री 06 जनवरी को पार्टी के दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव एवं जिला सचिव रहे स्व. राजेन्द्र पाण्डेय के परिवार के सदस्य से मिलकर इस दुःख की घड़ी में उनके दर्द को साझा करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, विधायक संग्राम सिंह यादव, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय, शशिकांत चतुर्वेदी, सुशील पाण्डेय “कान्हजी”, अनिल राय, राजन कनौजिया, बीरबल राम, राजेन्द्र यादव, अमित सिंह, विनय गोड आदि ने हेलीपैड बनने वाले स्थान पर जा कर देखा। दुख की घड़ी में आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगगन की तैयारी शुरू हो गई।