-चुनावी जनसभा
-बेल्थथरारोड के जीएमएएम इंटर कालेज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा
-लोकसभा सलेमपुर के सपा उम्मीदवार रमाशंकर राजभर का मांगा वोट
शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के समाजवादी पार्टी उम्मीदवार रमाशंकर राजभर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। चुनावी जनसभा बिल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कालेज में आयोजित हुई। अखिलेश यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की जबान लड़खड़ा रही है। जब आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जबान लड़खड़ाने लगती है। चार जून को भाजपा का सफाया तय है।
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने तपती हुई गर्मी में उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया। कहा मैं सर्वप्रथम बलिया की धरती को नमन करता हूं। बलिया के सभी महापुरुषों को नमन करते हुए मैं आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। चारों तरफ उमड़ी भीड़ भरोसा दिला रही है कि सपा उम्मीदवार रमाशंकर राजभर भारी मतों से जीतकर जा रहे हैं।
भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जो 400 सौ पार का नारा दे रहे थे वो सातवें चरण तक 400 हार के जा रहे हैं। पश्चिम से जो शुरूआत जीत की हुई थी वो सातवें चरण में बम्पर जीत हो रही है। जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है इसका सामना भारतीय जनता पार्टी नहीं कर पाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसने की बोरी से 10 किलो खाद चोरी की है। छठवें चरण के बाद स्पष्ट हो गया है 400 पार का नारा देने वाले 140 सीटों पर सिमट रहे हैं। कहा भाजपा सरकार ने किसानों से झूठ बोला है। किसानों को लाभ नहीं दिला पा रहे हैं। मंहगाई बढ़ा कर और संकट में डाल दिए हैं। कहा नैनो यूरिया से पैदावार बढ़ी नहीं किसानों को लाभ हुआ। जैसे बड़े उद्योग वाले विदेश चले गये नैनों वाले भी चले गये।
कहा भाजपा ने 25 लाख करोड़ से ज्यादा बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। नौजवानों को भरोसा था कि डबल इंजन की सरकार उन्हें रोजगार मुहैया नहीं कराएगी। मेहनत करने वाले कोचिंग करके परीक्षा देकर के घर वापस लौटा तो पता चला कि पेपर लीक हो गया। अभी तक 10 से ज्यादा पेपर लिक हुए हैं। आप सोचिए यह सरकार कैसी है। किसी भी गरीब पर बुल्डोजर लेकर चढ़ बैठी है। लेकिन पेपर लीक करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। सरकार लीकेज नहीं रोक पाई। पेपर लीक करने वालों पर बुल्डोजर क्यों नहीं चलता है। सरकार ने केवल आपकी नौकरी नहीं छीनी है बल्कि आप यह पाओगे की बीजेपी सरकार ने आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया। इंडिया गठबंधन पक्की वर्दी तथा पक्की नौकरी का व्यवस्था करने जा रही है। पूर्वांचल के नौजवान मैदान में पसीना बहा करके फौज की तैयारी करते थे। लेकिन इस सरकार ने फौजी की नौकरी को आधी अधूरी बना दिया। अग्नि वीर लाकर के नौजवानों के साथ भाजपा ने जो छल किया इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही अग्निवीर समाप्त कर दिया जाएगा। जनसभा को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधायक जयप्रकाश अंचल, विधायक मो. रिजवी, उम्मीदवार पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव बीरबल राम ने किया।