अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पेंटिंग प्रतियोगिता में अलावलपुर के बच्चों ने जनपद में प्रथम एवं द्वितीय स्थान

-ईट राईट क्रिएटिविटी चैलेंज

-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा आयोजित थी प्रतियोगिता

शशिकांत ओझा

बलिया : खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि विभाग द्वारा आयोजित ईट राइट क्रिएटिविटी चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बलिया में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त खाद्य और खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज लोकेश कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। अलावलपुर के बच्चों ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया।

आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज के सवरू कुमार प्रजापति ने प्रथम स्थान और अंशु प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय देवकली की रागिनी ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार के क्रमशः 1000, 800, 700 नगद और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर के कुशल नेतृत्व में  बच्चों के अंदर यह हुनर आया है। प्रधानाध्यक प्रदीप कुमार यादव बच्चों के बीच तन्मयता से लगे रहते हैं। इस प्रतियोगिता में जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, पूनम सिंह, रामनारायण यादव, जय प्रकाश गुप्ता, विभा श्रीवास्तव, शर्मिला सिंह, वजैर अहमद, अमरेंद्र कुमार एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आभार जताया।