


-लोकसभा चुनाव 2024
-फेफना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कपुरी प्राथमिक विद्यालय पर दिया वोट


शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने अपने पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष बलिया आनंद चौधरी के साथ अपने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कपुरी पहुंच अपने मतदान का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात पूर्व मंत्री ने मीडिया से कहा कि चार तारीख को एनडीए की विदाई तय है। इंडिया गठबंधन केंद्र में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। कहा बलिया लोकसभा क्षेत्र से सनातन पांडेय का सांसद होना तय है।


जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी अपने मूल गांव कपुरी स्थित मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कपुरी में पहुंचे। मतदाताओं की कतार में संबद्ध होकर पिता पुत्र ने अपने क्रम की प्रतीक्षा की। सामान्य मतदाता उन्हें आग्रह करते रहे कि आप अपना मत दे लो। क्रम आने पर ही दोनों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान देने के पश्चात मतदान केंद्र से बाहर निकल पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने मीडिया से वार्ता की। पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र में एनडीए का जाना तय हो गया है। इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। पूर्व मंत्री ने बलिया लोकसभा क्षेत्र से सनातन पांडेय के निर्वाचन को निश्चित बताया।

