-भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुलाकात कर लिया उनका समय
बलिया : भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त गृह एवं सहकारीता मंत्री भारत सरकार अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात कर सांसद ने प्राकृतिक खेती को सहकारिता से जोड़कर इसके क्रय विक्रय एवं उत्पादन में सहयोग के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। सांसद मस्त ने इसी दौरान 11अक्टूबर को अमित शाह का बलिया के जयप्रकाश नगर में समय भी फिक्स किया है। गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नगर आएंगे।
गृह मंत्री द्वारा इस योजना को सफल बनाने हेतु एक समिति का गठन करने की बात कही जो सहकारिता के सहयोग से प्राकृतिक खेती के किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ एवं लागत को कम कैसे किया जा सके इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा जय प्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके अध्यक्ष होने के नाते मस्त ने अमित शाह से लोकार्पण का आग्रह किया गया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहकारिता के प्रबल समर्थक रहे हैं। अतः उनकी जयंती पर अमित शाह द्वारा सहकारिता से जुड़े देशव्यापी योजना का शुभारम्भ उनकी जनमस्थली से शुरू कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलिअर्पित की जाएगी।