उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर का बलिया कार्यक्रम घोषित

बलिया : अधिकार सेना पार्टी के संयोजक पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर 10 अगस्त की रात लगभग 07 बजे बलिया आयेंगे और वे 11 अगस्त की शाम तक बलिया में रुकेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 में बलिया से लड़ने की घोषणा कर चुके अमिताभ ठाकुर 11 अगस्त को प्रातः 07.30 बजे वे सहयोगियों के साथ शहीद पार्क में शहीदों को नमन करेंगे तथा फिर बलिया शहर में शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे पत्रकार अजित ओझा के थाना हल्दी तथा पत्रकार दिग्विजय सिंह तथा मनोज गुप्ता के थाना नगरा स्थित आवास जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। वे बलिया शहर में आदर्श वाटिका, रामदहिन पुरम में रुकेंगे जहाँ वे कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से मुलाकात करेंगे तथा लोक सभा चुनाव 2024 के संबंध में रणनीति बनायेंगे। बताया कि वे अधिकार सेना की जिला कार्यकारिणी के गठन तथा अपने बलिया स्थित चुनाव कार्यालय के संबंध में भी निर्णय करेंगे। साथ ही चुनावों को लेकर अपनी टीम की जिम्मेदारी भी तय करेंगे। अमिताभ ठाकुर बलिया लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पूर्व ही कृ चुके हैं। घोषणा के बाद उनका बलिया प्रथम आगमन है।