उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अधिकार सेना के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का हुआ स्वागत

रविशंकर पांडेय “लालबाबू”

बांसडीह (बलिय) : पूर्व आईपीएस एवं अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का बुधवार को बांसडीह कस्बे में आगमन पर व्यापार मंडल बांसडीह के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। 

पूर्व आईपीएस ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारी स्पंज की तरह हो गया है। सरकारी मशीनरी जीएसटी विभाग,आयकर विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा व्यापारियों को स्पंज की तरह इस्तेमाल कर रहे है। कहा व्यापारी अब अपने हक के लिए आवाज को बुलंद करें।

अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा मैं आपके बीच में वोट की राजनीति करने या अपनी पार्टी के मजबूती के लिए नहीं आया हूं। मैं आपकी सभी जायज मांगों के लिए आपकी आवाज में अपनी आवाज मिलाकर आपकी आवाज को मजबूती से अफसरों, हुक्मरानों तक पहुंचाने के लिए आया हूं।

इस दौरान पूर्व आईपीएस ने कई व्यापारियों से उनकी प्रतिष्ठान में जाकर कुशल क्षेम पूछा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर, मदन सोनी, मुकेश सोनी, रमेश रौनियार, गोपाल जी गुप्ता, धीरेंद्र बहादुर सिंह, गुड्डू सोनी, अशोक रौनियर, अभिषेक रौनियार सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।