-मिशन 2024
-पूर्व आईपीएस ने किया है बलिया से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान
-लोकसभा चुनाव के लिए बलिया में चुनाव कार्यालय खोलने पर भी करेंगे मंत्रणा
बलिया : जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी और बलिया से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके अमिताभ ठाकुर 11अगस्त को बलिया में रहेंगे। इस दौरान अमिताभ ठाकुर अपने दल अधिकार सेना की जिला कार्यकारिणी गठित करने की व्यवस्था करेंगे। दिन भर लोगों से मिलेंगे भी।
अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर के साथ बलिया आएंगे। वे अपने सभी साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं वार्ता करेंगे तथा अपने साथियों के साथ मिलकर लोक सभा चुनाव 2024 के संबंध में रणनीति बनायेंगे। वे अधिकार सेना की जिला कार्यकारिणी के गठन तथा अपने बलिया स्थित चुनाव कार्यालय के संबंध में भी निर्णय करेंगे। साथ ही चुनावों को लेकर अपनी टीम की जिम्मेदारी भी तय करेंगे। अमिताभ ने अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में उनसे मुलाकात करने का अनुरोध किया है और कहा है कि वे 10 अगस्त की रात बलिया आने के बाद से बलिया से जाने तक लगातार अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेंगे। अमिताभ ठाकुर के बलिया से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह पहली यात्रा है।