-किया एलान
-नव गठित राजनीतिक दल अधिकार सेना के चुनाव चिह्न पर करेंगे नामांकन
-बलिया की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को देख किया इसका चयन
बलिया : उत्तर प्रदेश ही नहीं भारतवर्ष में चर्चा के केंद्र बिंदु में हमेशा रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया है। बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक रहे अमिताभ ठाकुर बलिया संसदीय क्षेत्र को ही अपना राजनीतिक क्षेत्र चुना है। सामान्य लोकसभा चुनाव में अमिताभ ठाकुर बलिया से यह चुनाव नव गठित राजनीतिक दल अधिकार सेना के बैनर तले लड़ेंगे। अमिताभ ठाकुर ने बलिया का चयन यहां की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को देखते हुए किया है।
अधिकार सेना के गठन बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी का एलान करते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बलिया ऐतिहासिक धरा है। बलिया की उपलब्धि गिनाते हुए चित्तू पांडेय, जयप्रकाश नारायण और चंद्रशेखर का नाम गिनाया। कहा 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में चित्तू पाण्डेय ने अंग्रेजों से अधीन बलिया को आज़ाद घोषित कराया व बागी बलिया नाम दिलाया। एक बेहतर समाज की स्थापना हेतु निरंतर प्रत्यनशील रहने वाले जय प्रकाश नारायण तथा राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धरती है जो पूरी ईमानदारी तथा तन्मयता से सेवा करना आजीवन चाहते रहे।