-शिक्षक को सफलता
-हिन्दी दिवस पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक किया पूर्ण, मिला प्रमाण पत्र
शशिकांत ओझा
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद में कीर्तिमान स्थापित करने के क्रम में अनवरत आगे की ओर बढ़ रही प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की सहायक अध्यापक अंजली तोमर के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ा है। विश्व हिन्दी दिवस पर आयोजित आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में अंजली तोमर के बेहतर प्रदर्शन का प्रमाण पत्र मिला है।
अंजली तोमर ने अपना कार्यकाल ही अलावलपुर स्कूल से प्रारंभ किया और उन्हें बेहतर प्रधानाध्यापक के रुप में प्रदीप यादव का साथ मिला। प्रदीप यादव ने विद्यालय को बेहतर बनाने के अपने अभियान में अंजली तोमर को अपना विशेष सहचर बनाया। अंजली तोमर ने अपनी मेहनत से गांव के इस विद्यालय को कांवेंट स्कूल जैसा लूक दिया।
परिषदीय स्तर पर कीर्तिमानों की झड़ी लग गई। हिन्दी दिवस पर आयोजित आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में अंजली तोमर ने सहभाग किया। क्विज में अंजली का प्रदर्शन बेहतर रहा। प्रमाण पत्र में लिखा गया कि ” यह प्रमाण पत्र आपको हिंदी दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु दिया जा रहा है। आपने उत्तम अंकों के साथ क्विज को पूर्ण किया। शिक्षातक आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।