
-लोकसभा चुनाव 2024
-कहा नीरज शेखर को इतना मत दें कि चार जून को ईवीएम खुले तो कमल ही कमल दिखे

शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अंजनी कुमार राय ने लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया से भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर के लिए आम जनमानस से आशीर्वाद मांगा है।


वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी कुमार राय लोगों से कहा कि बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के यशस्वी उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को विजई बनाकर हम सभी दिल्ली भेजें ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपना का भारत बनाने में बलिया भी अपनी भूमिका तय करें। कहा आपके एक-एक मत से भाजपा का 400 पार का नारा साकार होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री के हाथ में सत्ता आते ही भारत विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र बनेगा जिसे पुरी दुनिया देखेगी। बलिया देवकाल, जंग-ए-आजादी और स्वतंत्रता के बाद हुए बड़े जन आंदोलन का केंद्र रहा है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बखर के लगातार के कार्यकाल में भी बलिया की भूमिका नीरज शेखर के रूप में रहे।