
शशिकांत ओझा
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में इन दिनों अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का दौर चल रहा है। सभी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की परीक्षाएं ली जा रही हैं।

दीपावली का अवकाश होने से पूर्व परीक्षाओं को पूर्ण किया जाना है और उसके बाद स्कूलों के खुलने के बाद बच्चों को परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा के पहले दिन मौखिक परीक्षा हुई। उसके बाद लिखित परीक्षाएं हो रही हैं। अध्यापक नियत समय पर प्रश्न ब्लैकबोर्ड पर लिख देते हैं और छात्र उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर लिखते हैं।

परीक्षा के शुरुआती दिन “बलिया समाचार” की टीम ने शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर का अवलोकन किया। विद्यालय की शिक्षिका अंजली तोमर एक कक्षा में छात्रों की मौखिक परीक्षा लेती मिलीं। प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव और अन्य शिक्षक शिक्षामित्र भी परीक्षा संपन्न कराते दिखे।

