
-सहायक संभागीय परिवहन विभाग
-वाहन स्वामियों ने वाहनों के बकाया कर का नहीं किया था भुगतान
-कहा नहीं हुआ बकाए कर का भुगतान तो होगा पंजीयन निलंबन भी
शशिकांत ओझा
बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के जिले में उनका विभाग अपने पूरे रौब में आ गया है। विभागीय अधिकारी नजीर प्रस्तुत करने वाली कार्रवाई भी करने लगे हैं। एआरटीओ बलिया ने बकाया कर वाले 215 वाहनों पर आरसी की कार्रवाई कर दी है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार राय ने बताया है कि बकाया कर जमा करने हेतु नोटिस प्रेषित करने के उपरान्त भी जिन वाहन स्वामियों द्वारा वाहन का बकाया कर जमा नहीं किया गया है उनके विरूद्ध जिलाधिकारी के माध्यम से 215 वाहनों का कर वसूली हेतु वसूली पत्र (आरसी) जारी कर दिया गया है। जिन वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहन का स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया है उनके विरूद्ध नोटिस प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है। समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल बकाया कर जमा करते हुए वाहन का स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें, अन्यथा की स्थिति में वाहन का पंजियन निलम्बन की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी एवं क अप्रैल 2022 से 50 रुपये प्रतिदिन की दर से विलम्ब शुल्क देय होगा।

