अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सनबीम स्कूल अगरसंडा प्रबंध समिति के सचिव चीफ फार्मासिस्ट अरुण सिंह गंभीर रूप घायल

-लखनऊ के लिए रेफर मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज
-सुबह पूजा कर लौटते समय घर के पास ही हुई दुर्घटना

शशिकांत ओझा 

बलिया : जनपद के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार सनबीम स्कूल अगरसंडा प्रबंध समिति के सचिव चिकित्सा विभाग में चीफ फार्मासिस्ट पद पर तैनात अरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीरावस्था में उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।


जानकारी के मुताबिक अरुण सिंह रोज की भांति पूजा कर शनिवार की सुबह अपने अगरसंडा स्थित आवास पर लौट रहे थे। घर के पास ही सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक उछलते हुए अनियंत्रित हो गई। बाइक एक ई रिक्शा में टकराते हुए बगल के ट्रांसफार्मर पोल में टकरा गई। अरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी से भी गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया। लखनऊ मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अरुण सिंह के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना से पूरा स्वास्थ्य विभाग और सनबीम स्कूल उनके लिए प्रार्थना कर रहा है।