-लोकसभा चुनाव 2024
-बलिया के एक होटल में सपा उम्मीदवार सनातन पांडेय को जिताने की कही बात
-भाजपा सरकार पर किया करारा प्रहार, कहा संविधान को नष्ट करना उनकी मंशा
शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय सोमवार को बलिया पहुंचे। जहां उन्होंने इंडिया गठबन्धन और कांग्रेस के वरिष्ठों को लोकसभा चुनाव के संघर्ष ऐ मंत्र दिया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पाण्डेय को विजयश्री दिलाने की पुरजोर सिफारिश किया।
बलिया नगर के एक होटल में आयोजित समन्वय बैठक के लिए हेलीकॉप्टर से बलिया पधारे अविनाश पांडेय ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 में 400 पार की मंशा संविधान को नष्ट करने के लिए है। मोदी सरकार देश के गरीबों की नहीं सोचती वह दस करोड़पति गरीबों के बारे में ही सोचती है। कहा कि कांग्रेस सरटि आएगी तो बेरोजगारों को रोजगार या एक लाख वार्षिक भुगतान देंगे। महिलाओं को भी एक लाख वर्ष में दिया जाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि नरेन्द्र मोदी जी को इस मंच तथा आपके माध्यम से कहना चाहता हूं, राहुल गांधी शहजाद नहीं बल्कि शाहीदजादा है। इस व्यक्ति के पिता के शरीर को बम से उड़ाकर इस देश की एकता तथा अखंडता के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। जो उनकी दादी के सीने पर छत्तीसों गोलियां मारकर उन्हें शहीद कर दिया गया। जिस विचार को लेकर राहुल गांधी चल रहे हैं महात्मा गांधी जी अपने शरीर पर गोलियां खाकर गोडसे की विचारधारा और गांधी की विचारधारा को कायम रखते हुए राहुल गांधी चल रहे हैं। आज भी अपने प्राणों की परवाह न करते हुए, अपने पिताजी की शहादत अपने दादी की शहादत देकर, अपनी भी शहादत अगर देश को देना पड़े तो वो इस तैयारी से आज वो निकले हुए हैं। तो मोदी जी शहीदों का सम्मान करना सीखें। इस देश के लिए जिन्होंने अपना जीवन अपना पूरा शरीर, अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका काम से कम सम्मान करें और राहुल गांधी को सम्मान के साथ शाहीदजादा कहें। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ द्वारा यह चुनाव राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच है के प्रश्न पर कहा कि यह लड़ाई इस देश के युवाओं से किए गए छल का उत्तर है। इस देश का युवा, इस देश का किसान, इस देश की मातृशक्ति, इस देश का छोटा-छोटा व्यापारी,इस के समाज का हर व्यक्ति जो मुद्दा के उपर उनका उत्तर चाहता है।वो पूछ रहा है कि आपने जो दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। वो बीस करोड़ नौकरियां कहां है ? आपने हर खाते में पन्द्रह लाख देने का वादा किया था,वो कहां है? आपने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था वो आय कहां है? तो योगी और मोदी जनता के उन प्रश्नों का जबाब दें, जिस पर जनता उनको उखाड़ फेंकना चाहती है। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी, विधायक संग्राम सिंह यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, आप के जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत, ओम प्रकाश पांडेय, सच्चिदानंद तिवारी, बृजेश सिंह गाट, अभिजीत तिवारी सत्यम, रूपेश चौबे, मदन यादव, विजय ओझा आदि रहे। संचालन संतोष चौबे ने किया।