-धार्मिक आयोजन
-सुबह 10 बजे से रात साढे आठ बजे तक भंडारे में प्रसाद वितरण, पांच हजार लोगों लिया प्रसाद
-कपिलेश्वरी भवानी मंदिर परिसर में लगातार तीसरे वर्ष आयोजन, इससे लखनऊ में होता था
शशिकांत ओझा
बलिया : जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर मां कपिलेश्वरी भवानी के दरबार में वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता अवलेश कुमार सिंह ने भव्य भंडारे का आयोजन किया। बजरंगबली और मां कपिलेश्वरी भवानी का पूजन करने के पश्चात सुबह 10 बजे भंडारा प्रारंभ हुआ जो रात आठ बजे तक चला। भंडारे में लगभग पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद (पूड़ी-सब्जी-बुनिया) ग्रहण किया।
वरिष्ठ सपा नेता अवलेश सिंह ने स्वयं घंटों भक्तों को बजरंगबली का प्रसाद परोसा। अवलेश सिंह की धर्मपत्नी ने भी उनका साथ दिया। इस अवसर पर सपा नेता ने कहा कि मैं भगवान श्रीराम और बजरंग बली का भक्त हूं। उनके आशीर्वाद से भंडारे को संपन्न करने में कामयाब होता हूं। बताया कि पिछले तीन वर्षों से कपिलेश्वरी भवानी मंदिर परिसर में बड़े मंगल पर भंडारा आयोजित होता है इससे पूर्व यह आयोजन लखनऊ में होता था। करोना के बाद अपने गृह जनपद में भंडारे का आयोजन होने रगा।