अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को : जिलाधिकारी ने दिया संवेदनशीलता से कराने का निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। बैठक जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि दिशा-निर्देश पुस्तिका को सभी भली भांति पढ़ लें और अपने-अपने केंद्र पर बैठक कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर लें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील हो, सुनिश्चित कर लिया जाय, परीक्षा केंद्र के कक्ष, फर्नीचर एवं शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। सभी केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था रहे एवं क्लॉक रूम बनाया जाय। कहा की परीक्षा केंद्र के 500 मीटर परिधि में साइबर कैफे/फोटोकॉपी सहित आदि दुकानें बंद रहे, इसे भी सुनिश्चित किया जाय। सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर “क्या करें-क्या न करें” से संबंधित बैनर लगाया जाय एवं प्रतिबंधित सामग्रियों की घोषणा कर दी जाए। अपर जिलाधिकारी से कहा कि जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाय। सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि संवेदनशीलता के साथ पूर्ण सावधानी बरतते हुए परीक्षा को सकुशल, नकल विहिन एवं सूचितापूर्ण संपन्न कराएं।

27 केंद्रों पर है परीक्षा, शामिल होंगे 12261 अभ्यर्थी

अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 01 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा जनपद के 27 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 12261 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा 02 पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 27 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 02-02 पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।