-बाबू जगजीवन राम की जयंती
-शक्ति स्थल स्कूल चंद्रशेखर नगर में हर्षोल्लास से हुआ आयोजन



बलिया : ऊँ साईं जनकल्याण सेवा संस्थान बलिया के तत्वधान में मंगलवार को शक्ति स्थल स्कूल चंद्रशेखर नगर बलिया में आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष बाबू जगजीवन राम जी की जयंती का आयोजन बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों एवं जनपद के सम्मानित प्रबुद्घ जन एवं संस्था के सभी पदाधिकारी/सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कान्तेश्वर मिश्र एवं अमित कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं बाबू जगजीवन राम जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्षता कर रहे बड़े भाई रंजन श्रीवास्तव जिला कराटे चीफ ट्रेनर बलिया के द्वारा बाबू जी की जीवन परिचय तथा उनके सामाजिक, राजनीतिक उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने ने बताया कि एक साधारण परिवार में जन्में बाबू जी के व्यक्तित्व एवं कार्य कुशलता व समाज उपयोगी कार्यों को भी जनमानस से अवगत कराया।



श्रम मंत्री के रूप में जगजीवन राम जी के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण कानूनों को लागू करने का अहम फैसला लिया गया ये कानून मजदूर वर्ग की सबसे बड़े हथियार के रूप में देखें जाते हैं। इंडस्ट्रियल डिसप्यूट्स एक्ट 1947 और मिनिमम वेजेज एक्ट 1948 और पेमेंट आँफ बोनस एक्ट 1965 एवं इसके साथ ही दो अतिआवश्यक कानून जिनके बीना आज का व्यवसायिक जीवन अस्त व्यस्त हो जाता लागू कर जगजीवन राम ने लोगों को प्राण वायु की तरह शक्ति दिया। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सुचारु रुप से संचालित तथा सम्पन कराने में विद्यालय के प्रबंधक दुर्गादत त्रिपाठी, प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकगण तथा संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई। मुख्य रूप से अमित कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, सुगेश सिंह, सुनीत सिंह, कृति सिंह, अनिता सिंह, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम डॉ. कान्तेश्वर मिश्र के देखरेख में सम्पन्न हुआ।

