Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सागरपाली की बेटी ने बढ़ाया गांव सहित जनपद का मान

-राष्ट्रपति से मुलाकात

-आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव की बहन है पत्रकार दीक्षा

-सागरपाली निवासी पूर्व जिला जज स्व. उमाकांत श्रीवास्तव की है बेटी

शशिकांत ओझा

बलिया : जिला मुख्यालय से छह किमी दूर नेशनल हाईवे पर बसे गांव सागरपाली की बेटी दीक्षा श्रीवास्तव ने सागरपाली सहित पूरे जनपद का मान बढाया है। दीक्षा श्रीवास्तव ने एक उच्च प्रतिनिधि मंडल के साथ राष्ट्रपति महोदया से शिष्टाचार मुलाकात का मौका हासिल किया है। दीक्षा सागरपाली में संचालित आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव की बहन है।

सागरपाली गांव के निवासी पूर्व जनपथ न्यायाधीश स्व. उमाकांत श्रीवास्तव की बेटी बलिया के हालीक्रास स्कूल की विद्यार्थी रही है और वर्तमान में आकाशवाणी के साथ कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार है। भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के साथ शिष्टाचार मुलाकात का मौका पाया। मौका सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात का नहीं एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा भी था। प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल रहीं। दीक्षा के राष्ट्रपति से मुलाकात ने सागरपाली गांव सहित पूरे जनपद के मस्तक को उपर किया है। दीक्षा सागरपाली में संचालित आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव की बहन है। बहन की उपलब्धि पर भाई हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।  मेरी छोटी बहन दीक्षा ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात किया है।  दीक्षा एक पत्रकार हैं जो वर्तमान में आकाशवाणी समाचार के साथ काम करती है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking