-आंदोलन का आंशिक असर
-अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता का आजमगढ़ से बलिया तक हुआ जगह जगह स्वागत

बलिया : यूपी बोर्ड अंग्रेजी पेपर लीक मामले को प्रकाशित करने के बाद गिरफ्तार किए गए जिले के तीन पत्रकारों को जमानत सोमवार को मिल गई थी। पत्रकार मंगलवार को आजमगढ़ जेल से रिहा हुए। रिहाई पर जेल से बाहर निकलने पर पत्रकारों का भव्य स्वागत पत्रकार समाज ने किया। स्वागत का यह दौर आजमगढ़ से बलिया तक लगातार जारी रहा।

पेपर लीक को उजागर करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अपनी खामियों को छुपाने के लिए गिरफ्तार किए गए जिले के तीन पत्रकारों में अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को 30 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया था। जमानत के बाद बलिया जाते समय जिले के सीमा नदौली, पकवाइनार के बाद रसड़ा पहुंचने पर यहां के पत्रकारों, विभिन्न व्यापारी संगठनों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समाज सेवी आदि लोगों ने रिहा तीनों पत्रकारों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार एकता जिंदाबाद, आवाज दो हम एक हैं, व्यापारी एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाए जा रहे थे। रसड़ा गांधी पार्क में तीनों पत्रकारों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय में कार्यवाहक चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने भी तीनों पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पत्रकारों का स्वागत जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण जैसा ही रहा। बलिया जिला मुख्यालय पर बुधवार को पत्रकारों का स्वागत समारोह कलेक्ट्रेट परिसर के क्रमिक अनशन स्थल पर ही होगा।
